Loading election data...

सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, हंगामा

सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भर्ती एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:11 PM

मोतिहारी.सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भर्ती एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजन चिकित्स व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. मृतका गोविदगंज थाना के बहादुरपुर निवासी पंकज पटेल की 32 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी है. मिली जानकारी के अनुसार पिंकी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मंगलवार की शाम घर से मातृ-शिशु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. करीब रात्रि 10 बजे महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. वहीं बुधवार की सुबह 05 बजे के करीब अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नगर पुलिस के मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. इधर परिजनों ने आरोप लगाया कि रात्रि में ऑपरेशन के बाद मरीज को देखने के लिए ना चिकित्सक आये और ना ही कोई स्टॉफ आया. जिसके कारण मौत हो गयी. कौन महिला चिकित्सक ड्यूटी में थी इसकी जांच डीएम स्तर से होनी चाहिए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की कहां लापरवाही हुई है इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version