18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ व नौ जून को नहीं होगा प्रीपेड मीटर रिचार्ज

विद्युत सर्किल मोतिहारी से जुड़े पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में प्रीपेड मीटर का रिचार्ज सिस्टम 08 व 09 जून को बंद रहेगा. मोतिहारी सर्किल में दोपहर बाद सिस्टम बंद होगा.

मोतिहारी. विद्युत सर्किल मोतिहारी से जुड़े पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में प्रीपेड मीटर का रिचार्ज सिस्टम 08 व 09 जून को बंद रहेगा. मोतिहारी सर्किल में दोपहर बाद सिस्टम बंद होगा. मिली जानकारी के अनुसार मीटर लगाने वाली कंपनी सिक्योर द्वारा दो दिन सॉफ्टवेयर को अपटूडेट करने के लिए सरबर को डाउन किया जायेगा. इसके कारण मोतिहारी सर्किल से जुड़े दोनों जिलों में रिचार्ज सिस्टम ठप होगा. अधीक्षण अभियंता गौतम गाेविंदा ने बताया कि सिस्टम अपटूडेट होने के बाद उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी. इन दो दिनों तक मीटर रिचार्ज का कार्य नहीं हो पायेगा. जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस कम है, वे आठ जून से पहले अपना मीटर रिचार्ज करा ले. गर्मी के साथ बिजली आपूर्ति बढ़ी, होगी मीटर की जांच मोतिहारी. गर्मी बढ़ने के साथ पूर्वी चंपारण जिले का लोड 270 से बढ़कर 310 मेगावाट पहुंच गया है, लेकिन उस हिसाब से बिजली बिल नहीं जमा हो रहा है. अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के मीटर के साथ उपभोक्ताओं की मीटर का भी जांच की जाएगी. सूचना है कि अधिकांश उपभोक्ता बगैर मीटर के तार से टोका फंसाकर एसी व कूलर चला रहे हैं. इसको ले संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को सूची बनाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें