सीएम की संभावित यात्रा को ले चल रही तैयारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर पूर्वी चंपारण में पांच जगहों पर तैयारी आंरभ कर दी गयी है. प्रस्तावित यात्रा 16 व 17 दिसबंर बतायी जा रहीे है.
मोतिहारी.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर पूर्वी चंपारण में पांच जगहों पर तैयारी आंरभ कर दी गयी है. प्रस्तावित यात्रा 16 व 17 दिसबंर बतायी जा रहीे है. इसके पूर्व वे बेतिया जायेंगे. सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार उनके पूर्वी चंपारण में संभावित आगमन को ले सुगौली के उतरी सुगांव जहां बिहार का पहला जीविका भवन बना था. उसके निरीक्षण व जीविका दीदीयों के साथ संवाद के अलावे वहां एक तालाब में मच्छली का बीज डालने की योजना का शुभारंभ होगा .जहां विकास कार्यों को ले स्टाॅल भी लगाये जायेंगे. दूसरी जगह केसरिया के बौद्ध स्तूप के पास एक पंचायत का है .इसके अलावे चकिया बंजरिया आदि का भी नाम है. सूत्राें के अनुसार वे बंजिरया में पिछले वर्ष आये थे इसको ले वहां के कार्यक्रम को ले संशय है. इस यात्रा के दौरान गांधी प्रेक्षा गृह में जीविका दीदीयों व महिलाओं से संवाद करेंगे जहां समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. वैसे आधिकारिक तौर पर स्पष्ट रूप से कोई कुछ आधिकारिक बयान देने से इंकार कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि विभागीय स्तर पर पत्र मिलने के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है