25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी

महादेव के प्रिय मास सावन का इसबार शुभारंभ सोमवारी से ही होगा.

अरेराज.महादेव के प्रिय मास सावन का इसबार शुभारंभ सोमवारी से ही होगा. सावन मास में सभी सोमवारी, शुक्रवार व त्रयोदशी के अवसर पर ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया जाता है .प्रसिद्ध मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रबंधन व अनुमंडल प्रशासन श्रद्धालुओं के बेहतर से बेहतर सुविधा के लिए तैयारी पूरी ली गयी है. श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर महिला पुरुष के लिए अलग अलग बैरिकेटिंग की गयी है. वहीं महिला व पुरुषों के लिए जलाभिषेक को लेकर -अलग अरघा की व्यवस्था है. वहीं अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार भी बनाये गये हैं. मंदिर परिसर सहित चिह्नित स्थलों पर नियंत्रण कक्ष, मेडिकल टीम, खोया पाया कक्ष, सीसीटीवी लगाये गये हैं, श्रद्धालुओं के लिए अद्भूत प्रकाश की व्यवस्था रहेगी, जो नगर पंचायत प्रशासन करेगी. नप प्रशासन के द्वारा सभी स्ट्रीट व मास्क लाइट को दुरूस्त कर लिया गया है. वहीं पड़ाव स्थल सहित मेला क्षेत्र में तीन लेयर में साफ-सफाई की व्यवस्था, चलंत शौचालय, नलजल के अलावा पानी टंकी से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बिलीचिंग व फौगिंग छिड़काव की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं सुरक्षा को लेकर तीन लेयर में इतनी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. एक सौ पुलिस पदाधिकारी, 150 महिला व 250 पुरुष बल, बीएमपी, एनसीसी के अलावा अनुमंडल के सभी थाना की पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है. सुरक्षा बल के अलावा गस्ती टीम व सादे लिबास में पुलिस लहेरिया कट वाले पर पैनी नजर रखेगी. ट्रैफिक को लेकर शहर में बड़े-छोटे सभी वाहनों के प्रवेश पर सोमवार को रोक रहेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा को ध्यान में रखकर तैयारी की गयी है. श्रद्धालु धैर्य के साथ कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करे व प्रशासन का सहयोग करे. श्रद्धालुओं की कोई भी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा.

अरुण कुमार, एसडीओ अरेराज

श्रावणी मेला का उद्घाटन आज

अरेराज. प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का उद्घाटन आषाढ़ मास पूर्णिमा रविवार को भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह द्वारा किया जाएगा. साथ में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी, एसडीओ अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार मौजूद रहेंगे. विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मेले का उद्घाटन किया जायेगा. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें