मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को ले जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. विभागों के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हो गये हैं और अपने अपने विभागों का प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री 24 दिसंबर को यहां आयेंगे. उनका कार्यक्रम सुगौली के सुगांव में प्रस्तावित है. जानकारी के अनुसार, उतरी सुगांव पंचायत में तमाम तरह की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले सभी विभागों से प्रगति प्रतिवेदन मांगा गया है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे और योजनाओं की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होंगे. साथ में प्रभारी मंत्री सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या न हो, इस बाबत कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं और कार्यक्रम स्थल को बेहतरीन रूप देने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है