प्रिंस हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार, घोषित था 10 हजार रूपये का इनाम
दस हजार का इनामी लारेबा खान उर्फ समीर खान पकड़ा गया.
मोतिहारी . छतौनी के खोदानगर मोहल्ला के पास से दस हजार का इनामी लारेबा खान उर्फ समीर खान पकड़ा गया. वह पश्चिमी चम्पारण के रामनगर हरिनगर के छवरिया गांव का रहने वाला है. मठिया आरसीएम गली में अपने रिश्तेदार के घर पर रहता है. हत्या व लूट के मामले में वह फरार चल रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने उसपर इनाम घोषित किया था.सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि लारेबा का नाम जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी हो रही थी, लेकिन वह हरबार चकमा देकर भागने में सफल रहता था. गुरूवार शाम सूचना मिली कि लारेबा खोदानगर स्थित एक स्कूल के पास देखा गया है. सूचना मिलते स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. उसपर छतौनी थाने में हत्या, लूट व आर्म्स के दो मामले दर्ज है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी के साथ छतौनी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार,दारोगा मुकेश कुमार,सिपाही राजेंद्र कुमार, होमगार्ड चंद्रिका पासवान सहित अन्य शामिल थे. बताया जाता है कि एक जनवरी 2023 को छतौनी मठिया मोड़ से आगे हनुमान मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी, जिसमे किशोर सहित पांच युवकों को गोली लगी थी. घायलों में मठिया डीह के देवा कुमार, जमला रोड के ऋषभ कुमार, शिकारगंज चमही के विराट उर्फ राजाबाबू, कमेटी चौक के यश कुमार व मुजफ्फरपुर ब्रह्मुपरा के प्रिस कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचा गया,जहां इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गयी. वह अपने रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में आया था. इस घटना में साहिल,लक्की, विलेन डॉक्टर, लारेब, गुलाब सहित अन्य अज्ञात पर देवा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.इसके अलावा 27 अगस्त 2022 को भवानीपुर जिरात के पास अखबार के हॉकर मनु पंडित को चाकू से जख्मी कर लूटपाट मामले में भी लारेब का नाम आया था. फरारी की स्थिति में उसपर इनाम घोषित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है