अभद्रता मामले में प्रधानाध्यपक निलंबित
शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में उमवि सिसवा उर्दू विद्यालय बंजरिया के प्रधानाध्यापक राज कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
मोतिहारी. शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में उमवि सिसवा उर्दू विद्यालय बंजरिया के प्रधानाध्यापक राज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीआरसी मोतिहारी बनाया गया है. वहीं विद्यालय के नियोजित शिक्षक आसिफ रजा के निलंबन को लेकर प्रखंड नियोजन इकाई को लिखा गया है. प्रधानाध्यापक के निलंबन को लेकर डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने कार्यालय आदेश जारी किया है. डीपीओ ने कहा है कि डीइओ के मोबाइल पर प्राप्त वीडियो में विद्यालय की शिक्षिका के द्वारा प्रधानाध्यापक व उक्त शिक्षक के द्वारा मार-पीट की गयी है. प्राप्त वीडियो की जांच बीइओ बंजरिया सह डीपीओ लेखा एवं योजना से करायी गई. बीइओ ने अपने जांच प्रतिवेदन में शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोपो की पुष्टि की है. वहीं डीपीओ ने प्रखंड नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को पत्र लिख कर इस घटना में शामिल शिक्षक आसिफ रजा के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने की बात कही है.
डीपीओ ने एचएम व शिक्षक से किया जवाब-तलब
इधर मामले को लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने उक्त विद्यालय के एचएम व शिक्षक से जवाब -तलब किया है.डीपीओ ने 24 घंटे के अंदर साक्ष्य सहित जवाब कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.अन्यथा कि स्थिति में अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही है. डीपीओ ने बताया कि शिक्षिका ने एसपी को आवेदन देकर आसिफ रजा के द्वारा की गई की गई अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है.डीपीओ ने कहा है कि शिक्षिका के साथ हुई घटना का वीडियो मोबाइल पर वायरल है.शिक्षिका के साथ हुई घटना से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को प्रभावित करता है.शिक्षक का यह कृत अपराध की श्रेणी में आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है