निजी नर्सिंग होम सील व अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापा

छापेमारी के दौरान उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर में कागजात की जांच की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:08 PM

तुरकौलिया. सिविल सर्जन के निर्देश पर तुरकौलिया में अल्ट्रासाउंड एवं प्राइवेट क्लीनिक में छापेमारी की गई, जहां मां भागमती अल्ट्रासाउंड एवं डॉ सुधीर कुमार के निजी अस्पताल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर में कागजात की जांच की गई. वही दूसरी तरफ डॉ सुधीर कुमार के निजी क्लीनिक में भी डॉ का सर्टिफिकेट का जांच किया गया. पीएचसी प्रभारी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि सिविलसर्जन मोतिहारी के आदेशानुसार तुरकौलिया में दो जगहों पर छापेमारी की गई है. जहां मां भागमती के नाम से अल्ट्रासाउंड सेंटर खोला गया है. वही जांच में पता चला है कि मां भवानी अल्ट्रासाउंड के नाम से संचालित होता है, जो जांच का विषय है. वहीं दूसरी जगह फर्जी तरीके से संचालित डॉ सुधीर कुमार के निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया है. इस कारवाई से निजी नर्सिंग होम संचालकों व जांचकेंद्र चलाने वालों में हड़कंप मच गया. छापेमारी में सीओ संतोष कुमार, पीएचसी प्रभारी अर्जुन कुमार गुप्ता, एएसआई विश्वजीत कुमार, बीएचएम नौशादुल आजम, जमाल अहमद, कन्हैया प्रसाद एवं थाने की सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version