मोतिहारी सदर अस्पताल के पीकू वार्ड को हस्तगत करने की प्रक्रिया शुरू
मोतिहारी. सदर अस्पताल में पीकू वार्ड के हस्तगत करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
मोतिहारी. सदर अस्पताल में पीकू वार्ड के हस्तगत करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. बीएमसीएलआई द्वारा बुधवार को मरीजों के लिए भेजे गये 42 बेड एवं अन्य सामग्रियों का जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गठित टीम द्वारा लिस्ट के अनुसार सामग्रियों का मिलान किया गया. मिलान के बाद सूची को जिला स्वास्थ्य समिति को सौंपा जायेगा. उसके बाद हस्तगत किया जायेगा. गौरतलब हो कि बीएमसीएलआई द्वारा पीकू वार्ड के लिए 30 नॉर्मल बेड तथा 12 आईसीयू बेड के साथ व्हील चेयर एवं अन्य सामग्रियां भेजी है. बता दें कि 3.89 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जिला अस्पताल के परिसर में 42 शैय्या का पीकू वार्ड का निर्माण किया है, जिसमें छह रूम, ओपन नर्सिंग स्टेशन, आईसीयू सहित अन्य कक्ष शामिल है. टीम ने बताया कि एक-एक रूम में छह-छह बेड लगाये जायेंगे. उसके बाद आईसीयू में 12 बेड लगाया जायेगा. इसके अतिरिक्त दो आइसुलेशन वार्ड बनाये गये है. इसका उद्घाटन 26 दिसंबर 2023 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था, लेकिन बीएमसीएलआई द्वारा इसे हस्तगत नहीं कराया गया. टीम में डॉ कुमार अमृतांशु, डॉ पंकज कुमार, अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दुबे शामिल है.