प्रो. विकास शासी निकाय के सदस्य मनोनीत

प्रो. विकास पारीक को बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज की इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी(शासी निकाय) का सदस्य नामित किया है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 10:37 PM

बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने किया अनुमोदन

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रो. विकास पारीक को बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज की इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी(शासी निकाय) का सदस्य नामित किया है. विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार उद्योग, शिक्षा व व्यावसायिक जगत से एक सदस्य का मनोनयन विभाग द्वारा सभी तकनीकी संस्थाओं की संस्थान विकास समिति में किया जाएगा. इसी क्रम में प्रो. विकास पारीक के नाम की अनुशंसा की गई है. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.प्रो. विकास पारीक केंद्रीय विवि में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. इस से पूर्व उन्होंने दो बार संकायाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी हैं. अपने कार्यकाल में प्रो. पारीक ने विभाग को स्थापित करने के साथ बीटेक, एमटेक व पी एच डी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है. वे केविवि में पिछले छह वर्ष से वित्त अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं. इससे पूर्व प्रो.पारीक को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति में व दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा हाल में क्वांटम कम्प्यूटिंग हेतु गठित एक समिति में भी सदस्य मनोनीत किया गया है. विभाग के शिक्षकों ने भी प्रो. पारीक को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version