टिकैता गांव में 21 लाख के संपत्ति की चोरी, प्राथमिकी
टिकैता गांव में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. घर पर कोई नही था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए नकदी सहित करीब 21लाख की संपत्ति की चोरी कर लिया.
तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के टिकैता गांव में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. घर पर कोई नही था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए नकदी सहित करीब 21लाख की संपत्ति की चोरी कर लिया. पीड़ित घर मालिक उक्त गांव के पलटन साह है. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर में बताया है कि उसके पुत्र और पतोहू सभी बाहर जैसे मोतिहारी, बेतिया और आसाम रहते है. कभी कभी घर आते हैं. पटना गए थे एक मुकदमे के सिलसिले में. पटना से घर होते मोतिहारी चले गए. फिर वापस घर आया तो घर के लकड़ी और लोहे के दरवाजों का कुंडी टूटा हुआ था. वही आलमीरा भी खुला था. वही अन्य पेटी के ताले टूटे हुए थे. आलमीरा में बड़ी एवं छोटी पुत्रबधू के 20 लाख के गहने थे. करीब एक लाख 30 हजार नकदी और अन्य जरूरी कागजात की चोरी कर ली गयी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मधुआहांवृत गांव में दो घरों से नगद सहित 10 लाख मूल्य के संपत्ति की चोरी मधुबन.राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहांवृत गांव में सोमवार की रात्रि दो घरों में भीषण चोरी की घटना हुई है. गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी कन्हैया लाल चौधरी व वार्ड नंबर 14 निवासी अनिल कुमार सिंह के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया है.चोरों ने दोनों घरों में छत के रास्ते पहुंचकर घर के जिस कमरे में घर वाले सो रहे थे.उस कमरे को बाहर से लॉक कर घटना को अंजाम दिया है.कन्हैया लाल चौधरी के घर बदमाशों ने गोदरेज,ट्रक व पेटी तोड़कर करीब 80 हजार नकदी व करीब 4.20 लाख के जेवर की चोरी कर ली है. वहीं अनिल कुमार सिंह के घर में गोदरेज,ट्रंक, बक्सा आदि तोड़कर करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवर की चोरी कर ली है.दोनों घरों से करीब 10 लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति की चोरों होने का अनुमान है. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. घटना की सूचना पर राजेपुर थाना अनुज कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.अब सबकी नजर पुलिस के आगे की कार्रवाई पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है