Madhubani News : संग्रहालय के नव निर्मित भवन को अम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र को दिये जाने का विरोध

एतिहासिक गांधी संग्रहालय परिसर में नव निमिर्त सभा भवन को अम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र के लिए दिये जाने का चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा ने विरोध किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:10 AM

मोतिहारी. एतिहासिक गांधी संग्रहालय परिसर में नव निमिर्त सभा भवन को अम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र के लिए दिये जाने का चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा ने विरोध किया है. रविवार को नगर के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में मोर्चा की हुई बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी. जेपी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह स्मृति स्तंभ परिसर में हाल ही में एक सभागार का निर्माण किया गया है. संग्रहालय मैनुअल के अनुसार परिसर में जो भी सभा भवन है या बनेगा उसका मुख्य कार्य गांधी विचार का प्रचार प्रसार करना है तथा व्यावसायिक केंद्र उसमें खोलने का कही से भी कोई प्रावधान नहीं है. इन तमाम नियम कानून को ताकपर रखकर आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र को दे दिया है.स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष श्री किशोर पांडे ने कहा कि उस आदेश के खिलाफ हम लोग धरना देंगे और इसका जमकर विरोध किया जाएगा. अशोक वर्मा ने सुझाव दिया कि डीएम से मिलकर पूरे मामलात की जानकारी पहले हासिल की जाए और उसके बाद आगे की रणनीतियों को अंजाम दिया जाएगा.मौके पर पूर्व प्राचार्य विनय वर्मा,पूर्व प्राचार्य शशि कला,संजय कौशिक,राजन दत्त द्विवेदी ,शिक्षिका अमिता निधि,केशव कुमार व अनवर आलम अंसारी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version