समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें: सांसद

कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्सौल के फल मंडी रोड स्थित जितेन्द्र किशोर, सुमेन्द्र किशोर एवं बप्पी साह की भूमि पर बलभद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:11 PM

रक्सौल.कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्सौल के फल मंडी रोड स्थित जितेन्द्र किशोर, सुमेन्द्र किशोर एवं बप्पी साह की भूमि पर बलभद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पूजनोत्सव कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि सामाजिक एकता बहुत जरूरी है. समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें ताकि वे सभ्य नागरिक बन सके. वहीं स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस तरह के सामाजिक आयोजन के माध्यम से सामाजिक एकता को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इधर, बलभद्र पूजा के दौरान मुख्य यजमान के रूप में अनिल कुमार गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी लवली गुप्ता के द्वारा आचार्य पप्पू पंडित जी के वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा को संपन्न कराया गया. पूजा के मध्य में कलवार समाज के द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजनोत्सव कार्यक्रम के दौरान यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइपीएस बने रानू गुप्ता के पिता संजय कुमार गुप्ता के अलावे शिक्षण व जॉब के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया. पूजनोत्सव कार्यक्रम को पूर्व मंत्री स्व. बृजबिहारी प्रसाद की पुत्री रागिनी गुप्ता, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, ढाका विधायक पवन जायसवाल, भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सभापति प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन चंदन कुमार कर रहे थे. जबकि पूजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष प्रदीप भारती, ध्रुव प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता, धीरज कुमार गुप्ता, चंदन गुप्ता, सुनिल कुमार, कुमार मंगलम, वार्ड पार्षद सोनू गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, अजय कुमार उर्फ बाबल जी, दीपक जायसवाल, अखिलेश कुमार गुप्ता, सनोज कुमार के साथ-साथ कलवार कल्याण समिति के सभी सदस्य व कलवार महिला मंच के सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही. मौके पर मंच के संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. प्रहस्त कुमार, डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ. हजारी प्रसाद, सुभाषचंद्र प्रसाद सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version