जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज
पीड़ितों के बीच राहत सामग्री एवं मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है.
सिकरहना. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में हुए व्यापक जान माल की क्षति की सूचना पर जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री एवं मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है. विधायक पवन जायसवाल, घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवारजनों से मिल कर ढांढस बंधाया तथा आवास सहित राहत सामग्री व मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया. इधर पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह,फैसल रहमान वगैरह ने भी घटना पर दुख जताते हुए सरकार से अविलंब पीड़ितों के बीच रिलीफ पहुंचाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है