मोतिहारी. अपराधियों में कानून का डर तब होगा, जब गुनाहों की सजा उन्हें मिलेगी. इसके लिए स्पीडी ट्रायल में तेजी लाना होगा. तब जाकर अपराधियों में कानून का डर होगा. यह बाते चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मंगलवार को एसपी कार्यालय परिसर स्थित सभगार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने लम्बित कांडों के निष्पादन के साथ स्पीडी ट्रायल की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में दस व बीस वर्षो के मामले भी लम्बित है, जो बेहद गंभीर बात है. वर्षों पुराने मामले किस कारण लम्बित है, पुलिस का उस मामले में अबतक क्या एक्शन हुआ है.सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा के बाद डीएसपी व इंस्पेक्टर को पर्वेक्षण कर लम्बित कांड को निष्पादित कराने का निर्देश दिया.उन्होंने बताया कि कुछ थानों व अनुमंडल को चिन्हिंत किया गया है,जहां सबसे ज्यादा केस लम्बित है. वहां के डीएसपी व इंस्पेक्टर को केस निष्पादन के लिए टारगेट दिया गया है. कई ऐसे केस है, जिसके आईओ बदल कर दुसरे जिले में चले गये है, लेकिन उन्होंने केस का प्रभार अभी तक नहीं दिया है. वैसे आईओ को चि्न्हिंत कर यह पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि वह फिलहाल किस जिले में है. उनको केस का प्रभार सौपने के लिए बुलाये. अगर नहीं आते है तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीआईजी ने सदर डीएसपी कार्यालय व जिला आसूचना इकाई शाखा का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसपी स्वर्ण प्रभात, सदर डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, मुख्यालय सह पकड़ीदयाल के प्रभारी डीएसपी दुर्गा शक्ति, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार व रक्सौल डीएसपी सहित सभी पुलिस अंचल निरीक्षण मौजूद थे. सैनिकों की समस्या के निदान को लेकर हेल्प डेस्क का हुआ गठन मोतिहारी . पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सैनिक हेल्प डेस्क गठन किया गया. मंगलवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने सैनिक हेल्प डेस्क का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि सैनिक बंधुओं की समस्या के निदान के लिए सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. उनके लिए एक नम्बर भी जारी किया गया है, जिस पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते है. सैनिक हेल्प डेस्क नम्बर 8544510813 है, जिसपर फोन कर सैनिक बंधु अपनी समस्या के निदान के लिए सम्पर्क कर सकते है. उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है