22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 312 केंद्रों पर एक नवंबर से शुरू होगी किसानों से धान की खरीद

खरीफ विपन्न वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति को ले तैयारी आरंभ हो गयी है. धान का कटोरा कहे जाने वाले पूर्वी चंपारण में 1 नवंबर से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी.

मोतिहारी. खरीफ विपन्न वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति को ले तैयारी आरंभ हो गयी है. धान का कटोरा कहे जाने वाले पूर्वी चंपारण में 1 नवंबर से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी. इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है. डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसबार 312 समिति का चयन अधिप्राप्ति के लिए किया गया है. विभागीय गाइड लाइन के आलोक में डीएम सौरभ जोवारल के निर्देश पर जिल सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने धान खरीदारी से संबंधित तैयारियां को लेकर सभी बीसीओ को तैयारी करने का टास्क दिया है. इनमें क्रय केंद्रों पर अधिप्राप्ति के लिए जरूरी सामग्रियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है. समितियों में अधिप्राप्ति कार्य के पूर्व भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र, मापतौल यंत्र का नवीकरण, अधिप्राप्ति कार्यक्रम की बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार 31 अक्टूबर तक निश्चित रूप करने का निर्देश है. इधर जिन पैक्सों में चुनाव होना है, उन पैक्सों में प्रबंधक के देखरेख में धान अधिप्राप्ति का कार्य होगा. जीपीएस लैस वाहनों से होगी ढुलाई धान अधिप्राप्ति को पारदर्शी तरीका से सफल बनाने के लिए इसबार विभाग ने सभी स्तर पर तैयारी का प्लान बनाया है. इसबार के अधिप्राप्ति में पैक्स से मिलर और मिलर से एसएफसी गोदाम तक धान और सीएमआर की परिवहन के लिए जीपीएस वाहन का प्रयोग होगा. बिना जीपीएस लगे वाहनों से धान की आपूर्ति की कोई गुंजाइश नहीं है. विद्युत संचालित राइस मिल ही करेंगी कुटाई अधिप्राप्ति के धान की कुटाई के लिए विद्युत संचालित राइस मिल का ही चयन होगा. डीजल सेट संचालित मिल का चयन मिलर के लिए नहीं होगी. सहकारिता विभाग मिल के बिजली खपत की मॉनीटरिंग भी करेगी. सहकार पोर्टल के माध्यम से मिल के बिजली खपत का रिव्यू किया जायेगा. इससे विभाग को पता चल सकेगा कि मिल ने कितनी धान की कुटाई की है. धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये क्विंटल तय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड़ ए 2320 रुपए प्रति क्विटल निर्धारित की है. अधिप्राप्ति कार्य कृषि विभाग की पोर्टल पर निबंधित किसानों का किया जायेगा. किसानों को बायोमेट्रीक फिंगर प्रिंट स्कैनर से आधार सत्यापन के बाद भी धान की खरीद होगी. इसको लेकर चन्हित सभी पैक्स को बयोमेट्रीक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. कहते हैं अधिकारी खरीफ धान अधिप्राप्ति को ले समर्थन मूल्य निर्धारण सहित आवश्यक दिशा निदेश प्राप्त हुआ है. गत साल के अधिप्राप्ति लक्ष्य के समतुल्य इससाल भी अधिप्राप्ति का टारगेट रखा गया है. 1 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू की जाएगी. इसको लेकर 312 समितियों का चयन किया गया है. प्रिंस अनुपम डीसीओ, पूर्वी चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें