दस पंचायत में होगी ठोस तरल अपशिष्ट सामग्री की खरीदारी
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सदर प्रखंड के दस पंचायतों में ठोस तरल व अपशिष्ट सामग्री की खरीदारी होगी.
मोतिहारी.स्वच्छ भारत मिशन के तहत सदर प्रखंड के दस पंचायतों में ठोस तरल व अपशिष्ट सामग्री की खरीदारी होगी. इसके लिए बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने पंचायत सचिव व मुखिया को पत्र जारी किया है. जिसमें बताया है कि ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतू पंचायत में डस्टबीन, कम्यूनीटी बिन व स्टैण्ड, पैडल रिक्शा व कंपार्टमेंटल ट्रॉली, ई रिक्शा ठेला सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करनी है. खरीदारी जैम पोर्ट के माध्यम होगी. यहां बता दे कि एक पंचायत में उक्त सामग्री की खरीदारी करने के लिए करीब 35 से 40 लाख रुपये आवंटित किया गया है. लेकिन विभागीय नियम को ताख पर खरीदारी की जाती है .मिली जानकारी के विभागीय मिलीभगत से एक ही वेंडर को कार्य करने के लिए उक्त प्रखंड में जिम्मेवारी दी जाती है. जो जांच का विषय है. इन पंचायतों में होगी खरीदारी
प्रखंड के पंचायत झिटकहियां, लखौरा, कटहां, रामगढ़वा, बरदाहां, मधुबनीघाट, बासमनपुर, टिकुलिया, पश्चिमी ढ़ेकहा एवं उत्तरी ढेकहां शामिल है. शेष छह पंचायतों में पूर्व में ही खरीदारी कर ली गयी है. यहां बता दे कि विभाग का निर्देश है कि इन सामग्री की खरीदारी तब करनी है जब पंचायत में चिन्हित स्थल पर ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा हो जाए. ताकि डोर टू डोर कूड़ा उठाव कर उसका प्रसंसीकरण किया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है