शहर के कचहरी चौक व सदर अस्पताल का प्याउ हुआ चालू, लोगों को मिली राहत
गरमी में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर शहर के दो प्याउ चालू की गयी है.
मोतिहारी. गरमी में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर शहर के दो प्याउ चालू की गयी है. कचहरी चौक और सदर अस्पताल गेट के पास के प्याउ की मरम्मत कर चालू किया गया है. ताकि लोगों को प्यास लगने पर पेयजल की आपूर्ति हो सके. बताते चले कि प्रभात खबर ने पिछले 23 अप्रैल के अंक में शहर में प्याउ की स्थिति की पड़ताल कर सभी प्याउ है ठप, बंद बोतल ही सहारा शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जो गरमी के बीच प्याउ बंद होने से हो रही परेशानियों को ध्यान में रखकर जनहीत में लिखी गयी थी. इस खबर के प्रकाशन के बाद नगर निगम का ध्यान बंद पड़े प्याउ की ओर आकृष्ठ हुआ. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश पर दो दिनों के भीतर सदर अस्पताल गेट व कचहरी चौक स्थित पिछले साल से ठप पड़े प्याउ की मरम्मती कर चालू किया गया है. यहां अब लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है