बरसात में जल-जमाव पर क्विक रिस्पॉस टीम लेगा एक्शन

शहर में जलजमाव की समस्या को लेकर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है. बरसात में जल-जमाव की स्थिति बनती है तो उसका त्वरित निष्पादन होगा. इसको लेकर निगम प्रशासन ने क्विक रिस्पॉस टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:42 PM

मोतिहारी. शहर में जलजमाव की समस्या को लेकर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है. बरसात में जल-जमाव की स्थिति बनती है तो उसका त्वरित निष्पादन होगा. इसको लेकर निगम प्रशासन ने क्विक रिस्पॉस टीम का गठन किया है. शहर को चार जोन में बांट सभी जोन ए, बी, सी व डी के लिए अलग-अलग रिस्पॉस टीम बनायी गयी है. इसके अलावे जल-जमाव की समस्या को लेकर कार्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके लिए एजेंसी के एक कर्मी के अलावे दो आइटी कर्मियों की तैनाती की गयी है. निगम प्रशासन ने संबंधित कर्मियों को मोबाइल नंबर भी जारी किया है. जिसपर जल-जमाव, सफाई सहित निगम से जुड़ी समस्या की शिकायत शहरवासी दर्ज करा सकेंगे. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि शहरवासियों को बरसात में जल-जमाव की समस्या नहीं झेलनी पड़े, इसके मद्देनजर जोन स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है. वही शहरवासियों के सुविधा का ध्यान रखते हुए कार्यालय स्तर पर कंट्रॉल रूम बनाया गया है. कहा कि कंट्रोल के कर्मियों सहित जोनवार क्विक रिस्पॉस टीम के जमादान व सफाई कर्मियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है. कार्यालय कंट्रोल रूम के नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर आमजन समस्या से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगें. कहा कि कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर त्वरित एक्शन लिया जायेगा. वही कंट्रोल रूम के नंबर पर दर्ज कराये गये समस्या का निराकन नहीं होने की स्थिति में आमजन नगर आयुक्त के मोबाइल नंबर 8709638214 पर संपर्क कर सकते है. कार्यालय कंट्रोल रूम का नंबर – 7254880902, 7254880903, 8340713138 व 7903581832

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version