12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल माह में पांच खेप उर्वरक का रैक पहुंचा मोतिहारी, नागर्जुन, इफको यूरिया का मिला आवंटन

खरीफ खेती के लिए जिले को विभिन्न कंपनियों का उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है.

मोतिहारी. खरीफ खेती के लिए जिले को विभिन्न कंपनियों का उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है. हाल के दस दिनों में उर्वरक की पांच रैक मोतिहारी पहुंची है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे रैक प्वाइंट पर नागर्जुन कंपनी की यूरिया का फूल रैक गुरुवार को प्लेस हुआ. इसमें कंपनी के द्वारा पूर्वी चंपारण को 1226 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन दिया गया है. वही इस माह के भीतर विभिन्न कंपनियों के चार अन्य रैक भी मोतिहारी प्लेस हुआ है. इनमें इंडो रामा कंपनी का बीसबीसजीरो तेरह मिक्सर खाद का रैक 10 अप्रैल को लगा. इसमें पूर्वी चंपारण को 1037 मीट्रीक टन यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है. शेष उर्वरक दूसरे जिले को आवंटित था. जिला कृषि कार्यालय के आदेश के बाद जिले को प्राप्त उर्वरक का उठाव रैक प्वाइंट से संबंधित थोक विक्रेताओं द्वारा की गयी. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल 2024 को चांद छाप यूरिया का रैक लगा. जिसमें पूर्वी चंपारण को 2302.92 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ. उसके अगले दिन 3 अप्रैल 2024 को इंडो रामा कंपनी के द्वारा जिले को 1350 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गयी. वही 4 अप्रैल 2024 को इफको कंपनी का यूरिया का फूल रैक मोतिहारी रेलवे रैक प्वाइंट पर पहूंचा. इफको कंपनी के द्वारा 2655.54 मीट्रिक ट्रन यूरिया पूर्वी चंपारण को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें