इवीएम में राधामोहन-लवली व पोस्टल बैलेट में डॉ राजेश-रितु का जलवा

वीएम के वोटों की गिनती में पूर्वी चंपारण के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह व शिवहर के जदयू प्रत्याशी लवली आनंद भले ही आगे रहे और चुनाव जीत कर सांसद बन गये, लेकिन पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती में ये दोनों पीछे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:03 PM

मोतिहारी.इवीएम के वोटों की गिनती में पूर्वी चंपारण के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह व शिवहर के जदयू प्रत्याशी लवली आनंद भले ही आगे रहे और चुनाव जीत कर सांसद बन गये, लेकिन पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती में ये दोनों पीछे रहे. भाजपा के राधामोहन को पोस्टल वैलेट से 1595 वोट मिले,जबकि डाॅ राजेश को 2788 वोट मिले थे. वहीं शिवहर संसदीय क्षेत्र में रितु जायसवाल को 1987 व लवली आनंद-903 वोट मिले. पोस्टल बैलेट की शुरुआती दौर में ही गिनती हुई थी, जिसको ले कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. वहीं जब इवीएम खुला तो फिर दोनों क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते में कामयाब रहे. मुकाबला दिलचस्प रहा और दोनों खेमे में बेचैनी दिख रही थी. -किस को कितने वोट मिले- शिवहर- -जदयू लवली आनंद-476612 -राजद रितु जायसवाल-447469 -वीरेन्द्र ठाकुर-8888 – उपेन्द्र सहनी-6338 – जगदीश प्रसाद-2950 -दिलिप कुमार-2099 – ममता कुमारी-5435 -मो.माहताब आलम-4871 -राणा रंजीत-11979 -सुधीर कुमार सिंह-9102 -अखिलेश्वर श्री अविनाश-29094 -कन्हैया कुमार-20592 -रिजेक्ट वोट-387 पूर्वी चंपारण- -बीजेपी राधामोहन सिंह-542193 -वीआइपी-डॉ.राजेश कुशवाहा-4,53906 -ज्ञान्ति देवी-7008 -नवलकिशोर प्रसाद-3464 -पवन कुमार-4914 -विजय कुमार सहनी-8185 -निकेश कुमार-2553 -मुनेश्वर तिवारी-4022 -मो.अजमेर आलम-13047 -राजेश कुमार-3934 -राजेश कुमार-3489 -राजेश सिंह-7182 -कुल वैध मतदाता-1053900 -रिजेक्ट वोट-656 पड़े वोट-1074344

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version