पूर्वी चंपारण से राधामोहन व शिवहर से लवली आनंद ने दाखिल किये पर्चे

पहले दिन पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा के राधामोहन सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:37 PM

मोतिहारी.छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी. इसके साथ ही पहले दिन पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा के राधामोहन सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि शिवहर संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के अलावा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी, बज्जिकांचल विकास पार्टी से जगदीश प्रसाद व निर्दलीय अखिलेश्वर श्री वैष्णव ने निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्वी चंपारण के डीएम सौरव जोरवाल के समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में अपने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इधर नामांकन पत्र दाखिल करने को ले समाहरणालय परिसर में पूरे दिन गहगमा-गहमी का माहौल था. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे और दंडाधिकारियों के साथ चप्पे चप्पे में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कई तरह से एहतियाती कदम उठाये गये थे और पूरी चौकसी बरती गयी थी. समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थल तक पूरी सुरक्षा रही और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version