एयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड मामले में हुई छापेमारी

शहर के बलुआ टाल में मंगलवार शाम एयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:20 PM

मोतिहारी. शहर के बलुआ टाल में मंगलवार शाम एयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी. बलुआ टाल से लेकर एमएस कॉलेज तक निजी प्रतिष्ठानों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी अपराधियों की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. पुलिस ने बंजरिया, तुरकौलिया सहित रघुनाथपुर में बुधवार रात छापेमारी की. पुलिस को शक है कि इसी इलाके के बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि संदेश के आधार पर पुलिस जिन- जिन संदिग्धों के घर पहुंची, वहां से खाली हाथ ही पुलिस को लौटना पड़ा. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया जायेगा. घटना स्थल के पास पुलिस ने टावर डंप भी कराया. कुछ मोबाइल नम्बर पुलिस को हाथ लगा है. उस मोबाइल नम्बर के धारक के नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है. बता दे कि मंगलवार शाम बलुआ टाला में एयरटेल पेमेंट बैंक में घुस कर अपराधियों ने हथियार का भय दिखा करीब एक लाख रूपये लूट लिया था. भागते समय हवाइ्र फायरिंग भी की थी. घटना स्थल से पिस्टल का लोडेड मैगजीन व एक खोखा भी बरामद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version