नर्सिंगहोम पर छापेमारी, सर्जरी करने का सामान जब्त
सीएचसी प्रभारी शीतल नुरुल्ला ने क्षेत्र के अरेराज- संग्रामपुर पथ में इजरा ढाला के समीप अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम पर छापेमारी की.
संग्रामपुर. अवैध नर्सिंग होम संचालन को लेकर सीएस मोतिहारी के निर्देशानुसार गुरुवार को सीएचसी प्रभारी शीतल नुरुल्ला ने क्षेत्र के अरेराज- संग्रामपुर पथ में इजरा ढाला के समीप अवैध ढंग से संचालित मां लक्ष्मी नर्सिंगहोम पर छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी दल को एक शल्यकक्ष मिला जिसमें सर्जरी करने के औजार व ऑपरेशन में उपयोग किए जाने वाले दवाओं के खाली डिब्बे मिले. छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम संचालित करने वाले चिकित्सक व स्टाप फरार हो गए. छापेमारी टीम को हॉस्पिटल में कोई मरीज भी नहीं मिला लेकिन शल्यकक्ष में, ऑपरेशन संबंधी औजार व उसमें प्रयोग की जाने वाली दवा का खाली डिब्बा मिला जो ऑपरेशन में उपयोग किया जाता हैं. उक्त हॉस्पिटल के दो डॉक्टर जो अस्पताल में मरीजों का इलाज व ऑपरेशन किया करते हैं. जिसको लेकर नवादा के किसी ग्रामीण के द्वारा मोतिहारी सीएस को लिखित शिकायत की गयी थी. नर्सिंग होम के मुख्य गेट पर पचास हजार जुर्माना का स्लिप चिपकाया गया हैं. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. शीतल नरूला ने बताया कि छापेमारी में ऑपरेशन के कुछ सामान व दवा के खाली डिब्बे मिले हैं. नर्सिंग होम पर पचास हजार का नोटिस चिपकाया गया हैं, कार्रवाई होगी. इस छापेमारी से प्रखंड में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है