शंकरसरैया चौक पर गैर लाइसेंसी दवा दुकान पर छापेमारी
शंकर सरैया चौक स्थित एक गैर लाइसेंसी दवा दुकान में औषधि निरीक्षक की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की.
तुरकौलिया.प्रखंड क्षेत्र के शंकर सरैया चौक स्थित एक गैर लाइसेंसी दवा दुकान में औषधि निरीक्षक की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की. टीम को देखते ही दवा दुकानदार सह चिकित्सक दुकान के पीछे के गेट से फरार हो गया. बताया जाता है कि दुकानदार अपने दवा दुकान में ही क्लीनिक खोल अवैध रूप से प्रैक्टिस करता था. उसके पास न तो दवा दुकान का लाइसेंस था, नहीं डॉक्टर की डिग्री. शिकायत मिलने पर सहायक औषधि नियंत्रक ने उक्त दवा दुकान की जांच के लिए टीम का गठन किया. जिसमें औषधि निरीक्षक सुशील कुमार, दयानंद प्रसाद व रइस आलम को जांच की जिम्मेवारी दी गयी. वहीं दंडाधिकारी के रूप में तुरकौलिया सीओ संतोष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया. टीम दवा दुकान पर पहुंची ही थी कि दुकानदार पीछे के दरवाजे से फरार हो गया. औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद ने बताया कि दवा दुकान अवैद्य रूप से संचालित हो रहा था. दुकान के अंदर क्लीनिक भी चल रहा था. काउंटर से दुकानदार का आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र बरामद हुआ. दुकान की सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. एक संदिग्ध औषधि का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए लिया गया है, जिसे प्रयोगशाला भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है