फरार इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को पटना में छापेमारी
बापूधाम आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के सरकारी आवास से ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतल बरामदगी मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
मोतिहारी. बापूधाम आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के सरकारी आवास से ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतल बरामदगी मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. शराब मामले में फरार आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पटना में उनके कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर के विरुद्ध वारंट के लिए न्यायालय में जल्द अर्जी दाखिल की जायेगी. इसे लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर चार दिन पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के सरकारी आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान आवास से 22 बोतल ब्रांडेड शराब की बोतल के अलावा कुछ कैश भी बरामद हुआ था. इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है