घोड़ासहन. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन सहलाकर समिति की बैठक डीसीआइ संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में घोड़ासहन एवं बनकटवा के सदस्यों ने घोड़ासहन एवं जयमूर्तिंनगर स्टेशन के विकास से संबंधित सुझाव को रखा.बनकटवा मंडल के भाजपा अध्यक्ष श्यामसुंदर श्रीवास्तव ने कहा की बनकटवा प्रखंड का मुख्य स्टेशन घोड़ासहन है.जहां प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जरूरी है. कोरोना काल के पूर्व सद्भवना एक्सप्रेस का ठहराव होता था.जिसे अब बंद कर दिया गया. पुनःसंबंधित ट्रेन की समेत रक्सौल एलटीटी ट्रेन का ठहराव की मांग रखी गयी.पूर्व मुखिया राम निवास प्रसाद ने जयमूर्तिंगर हॉल्ट पर बुनियादी सुविधा मुहैया कराने की बात रखी. समिति सदस्य जियालाल दास उपेन्द्र कुशवाहा ने घोड़ासहन स्टेशन पर शुद्ध पेयजल एवं पेय एंड यूज शौचालय,टावर लाइट को दुरुस्त करने तथा प्लेटफार्म संख्या एक पर डिजिटल घड़ी लगाने की बात कही गई. डीसीआइ संजय शर्मा ने पूछने पर बताया कि सभी मांगो को कलमबद्ध कर रेल के संबंधित विभागों को भेजा जाएगा.ताकि कोई समस्या उतपन्न न हो.मौके पर स्टेशन अधीक्षक राम प्रवेश प्रशांत मिश्रा, एसएससी इलेक्ट्रिक, धीरेंद्र कुमार,टीआई (रक्सौल ) आंनद कुमार,रमेश कुमार (उर्फ कवि जी) वार्ड सदस्य आशीष कुमार,राजेन्द्र यादव,नागमणी सिंह आदि सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है