रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी हेमंत को दी गयी सेवानिवृत्ति
बापूधाम मोतिहारी सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में कार्यरत हेमंत कुमार मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी.
मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में कार्यरत हेमंत कुमार मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. बुधवार को सहायक अभियंता अखिलेश मिश्रा व कार्यालय अधीक्षक बबीता ठाकुर के साथ सभी इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का संचालन करते स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने कहा किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी औरत का हाथ होता है और यह हेमंत मिश्रा पर भी लागू होता है. श्री मिश्रा की पत्नी ने अपनी कर्मठता का परिचय देते हुए ना केवल इनके परिवार को संवारा बल्कि इनके कमजोर समय में चट्टान की तरह खड़ी रहीं और जिला में अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब हुयी. सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओम प्रकाश ने कहा कि दोनों पति पत्नी की कर्मठता ने इन्हें सम्मानजनक रिटायरमेंट उपलब्ध कराया. एईएन अखिलेश मिश्रा ने अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि जब मिश्रा जी बीमार पड़ गए थे, तो मैं तथा मेरे सभी सहकर्मियों ने इन्हें भरपूर मदद की. इसीआरकेयू के नेता कृष्ण चंद्र प्रसाद ने एईएन व सभी इंजीनियरिंग कर्मचारियों को धन्यवाद देते सेवानिवृति पर उनके लंबे व दीर्घायु जीवन की कामना की. समारोह को मनीषा कुमारी, जेके वर्मा, दीपक पासवान आदि ने संबोधित किया. मौके पर हेमंत मिश्रा की पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा, उनकी पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, बेटा, बहन सहित रेल परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग, सिगनल विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है