नौ फरवरी को बेतिया आयेंगे रेल मंत्री, डीआरएम ने किया रेल खंड का निरीक्षण
बेतिया में कार्यक्रम के उपरांत रेल मंत्री के ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी वाया मुजफ्फरपुर रेल खंड से पटना जाने की संभावना है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Motihari-landmark-1-1024x683.jpg)
मोतिहारी. आगामी 9 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बेतिया आयेंगे. बेतिया में कार्यक्रम के उपरांत रेल मंत्री के ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी वाया मुजफ्फरपुर रेल खंड से पटना जाने की संभावना है. इसको लेकर रेल मंडल समस्तीपुर तैयारी में जुट गया है. गुरूवार को समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय कुमार ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड का विडो निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरम कपरपूरा, चकिया, जीवराधा आदि स्टेशनों का निरीक्षण किया. जीवधारा में निमार्णाधीन वासिंग पीट निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. वही बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर करीब एक घंटा तक रूके. इस दौरान डीआरएम के निदेश पर मंडल के अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की. वही स्टेशन की साफ-सफाई को दूरूस्त रखने का निर्देश दिया. मौके पर वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक विजय प्रकाश, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृता, वरीय मंडल विधुत अभियंता संजय कुमार, यांत्रिकरण शीशिर कुमार, आरपीएफ कमांडेंट एसए जानी के अलावे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, एइएन अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है