ट्रक की ठोकर से पोल क्षतिग्रस्त, चार घंटे रेलखंड बाधित

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन माल गोदाम के समीप शनिवार को ट्रक के ठोकर से रेल विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:20 PM
an image

मोतिहारी.मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन माल गोदाम के समीप शनिवार को ट्रक के ठोकर से रेल विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे रेलवे का ओइसी वायल लूज होने के कारण रेलखंड पर अप लाइन से गाडियों का परिचालन करीब चार घंटे बाधित रहा. इस दौरान डाउन 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. रेलवे कंट्रोल समस्तीपुर के आदेश पर अन्न फानन में सुगौली स्टेशन से टावर वैगन मंगाया गया. जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद विद्युत तार को दुरुस्त किया गया. इसके बाद रेलखंड पर अप लाइन से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सका. इस दौरान रेलखंड से गुजर रही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सेमरा में करीब 30 मिनट डिटेन हुआ. वहीं 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस घंटों बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर खडी रही. इधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. सूचना पर पहुंची बापूधाम मोतिहारी आरपीएपफ ने ट्रक को जब्त किया है. आरपीएपफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि ट्रक संख्या बीआर 06 जीसी 2467 को जब्त कर लिया गया है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ट्रक पंजीकरण को खंगाला जा रहा है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version