बागमती के पुराने तटबंध में छह स्थानों पर बना रेनकट

बागमती एवं लालबकेया नदी के देवापुर से महमतपुर तक पुराने तटबंध पर कई स्थलों पर रेनकट होने से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:34 PM

पताही. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों एवं जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बागमती एवं लालबकेया नदी के देवापुर से महमतपुर तक पुराने तटबंध पर कई स्थलों पर रेनकट होने से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया. तटबंध में रैन कट होने से संभावित बाढ़ को लेकर ग्रामीण भयभीत है. दोनों नदियों के देवापुर, लहसनिया, खोरीपाकर, महमतपुर तक पुराने तटबंध में आधा दर्जन स्थानों पर रेनकट हो गया है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक इसका मरम्मत नहीं किया गया है. साथ ही तटबंध पर समुचित मात्रा में बालू भरे बोरा का स्टॉक भी नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में संभावित बाढ़ को लेकर भय व्याप्त है. देवापुर से लाहसनिया , खोरीपाकर तक पुराना तटबंध बागमती परियोजना शिवहर के कार्य क्षेत्र में है. वहीं खोरीपाकर से महमतपुर से गुवावारी तक डैमेज मोतिहारी के कार्य क्षेत्र में तटबंध है. देवापुर से खोरीपाकर तक तटबंध के सुरक्षा को बागमती परियोजना द्वारा चयनित ठेकेदार द्वारा एक हजार बोरा का स्टॉक किया है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बाढ़ आने पर तटबंध में दर्जनों स्थानों पर पानी का रिसाव होने लगता है,जिसे बंद करने को बालू भरे बोरी का आवश्यकता होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version