Loading election data...

केवाइसी के नाम पर राशन उठाव का लगाया अंगूठा, भड़के लाभुक

लाभुकों का केवाइसी करने के नाम पर राशन उठाव का अंगूठा लगवाने व लाभुकों को राशन नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:38 PM

बंजरिया. प्रखंड की सिसवा पश्चिमी पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा लाभुकों का केवाइसी करने के नाम पर राशन उठाव का अंगूठा लगवाने व लाभुकों को राशन नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सिसवा पश्चिमी पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार शकुंतला देवी का हैं. रविवार सुबह में लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार के दुकान पर राशन उठाव के लिए पहुंचे, जहां राशन नहीं मिलने पर उग्र होकर प्रदर्शन किया. साथ ही लाभुकों ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी.लाभुक संजू देवी, हरेंद्र सहनी, भोला महतो, उमा महतो, विनोद साह, रीना देवी, रीमा देवी, झलिया देवी, राधिका देवी, सरला देवी, अनिला देवी, बिहारी महतो, बिगन महतो, चनारावती देवी, बच्ची देवी, राजेश महतो, सहित अन्य दर्जनों ने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार शंकुलता देवी व उसके पुत्र के द्वारा शुक्रवार व शनिवार रात में गांव में घूम – घूमकर लाभुकों का केवाइसी करने के नाम पर राशन उठाव का अंगूठा लगवा लिया. जब हमलोग रविवार सुबह में राशन के लिए पहुंचे तो देने से इंकार कर दिया. बोले कि जहां जाना है जाईये आप लोगों को राशन नहीं मिलेगा. जिसका सूचना हमलोग फोन कर एमओ को इसका जानकारी दी. इस संबंध में एमओ साकेत कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version