तुरकौलिया का राजन यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बना आइएफएस ऑफिसर

पूर्वी चंपारण के कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार यादव के बड़े पुत्र राजन कुमार यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आइएफएस ऑफिसर बना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:09 PM

तुरकौलिया. पूर्वी चंपारण के कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार यादव के बड़े पुत्र राजन कुमार यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आइएफएस ऑफिसर बना है. उसे 112 रैंक मिला है. उत्तीर्ण होने पर राजन के गांव तुरकौलिया के सपही में जश्न का माहौल है. राजन के बाबा कपिल देव प्रसाद, दादी हृदयापति देवी, पिता दिलीप यादव व माता सुनीता देवी को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है. माता सुनीता ने बताया कि मेरा पुत्र हम सब का जीवन धन्य कर दिया. राजन 2014 में एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल बालगंगा से इंटर पास किया. वह दिल्ली से आइआइटी करने के बाद विप्रो में जॉब करते हुए यूपीएससी का तैयारी जारी रखा. राजन ने बताया कि उसे आईएफएस ऑफिसर बनने का सपना था, जो वह पूरा किया. उसका छोटा भाई गुंजन आइआइटी कर जॉब कर रहा है. रिजल्ट आने पर गुंजन बड़े भाई को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया है. वह चार भाई बहन है. सभी भाई बहन काफी मेधावी रहे हैं. गन्ना विकास मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा है कि राजन ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर इलाके का नाम रौशन किया है.पढ़ाई में राजन पूर्व से ही मेघावी छात्र रहा है. इंटर की परीक्षा में राजन अपने बैच का जिला टॉपर होने के साथ ही गणित विषय में पूरे बिहार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला टॉपर स्टूडेंट था. इसके बाद उसने पहले ही प्रयास में आइआइटी में सफलता प्राप्त की. वह आइआइटी दिल्ली से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर विप्रो में करीब डेढ़ साल कार्यरत रहा. कोरोना काल खंड के दौरान राजन यूपीएससी की तैयारी में जुट गया. वर्ष 2023 में वह पहलीबार यूपीएससी का एक्जाम दिया और पहले ही अटेम्प्ट में राजन अपनी सफलता का कृर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version