15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव रंजन हत्याकांड का आरोपी छह माह बाद धराया

मुफस्सिल थाना अंतर्गत भितहा रेलवे गुमटी से आगे कोटवा मुख्य सड़क पर राजीव रंजन की गोली मार हत्या मामले में फरार आरोपी शुक्रवार रात पकड़ा गया.

मोतिहारी.मुफस्सिल थाना अंतर्गत भितहा रेलवे गुमटी से आगे कोटवा मुख्य सड़क पर राजीव रंजन की गोली मार हत्या मामले में फरार आरोपी शुक्रवार रात पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र राम गंडक कॉलोनी दो का रहने वाला है. पुलिस ने छतौन बड़ा बरियारपुर से गिरफ्तार किया. वह मुकेश बैठा के किराये के मकान में छुपकर रह रहा था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ में सुरेंद्र ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया कि पैसे की लेनदेन के विवाद में गोली मार राजीव रंजन की हत्या की गयी थी. उसने हत्या में शामिल अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि 10 जून को मोतिहारी-कोटवा मार्ग में बाइक सवार राजीव रंजन की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा एक अन्य हत्याकांड में दो वर्षो से फरार चल रहे आरोपी रूपडीह के रौशन पासवान व बरकुरवा के प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं महमुद नगर से शातिर चोर ब्रजेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है. ब्रजेश पर पिपरा थाने में चोरी का भी मामला दर्ज है. छापेमारी अभियान में शराब मामले में फरार कुर्की वारंटी सुरज कुमार भी पकड़ा गया है. वह बासमनपुर का रहने वाला है. वहीं तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा सुधीर तिवारी, गोपाल कुमार, मो एजाज खान सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें