अरेराज.अनुमंडल परिसर में शनिवार को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर उपस्थित होकर भोजपुरी अंदाज में 25 मई को मतदान जरूर करने की अपील की. वहीं भोजपुरी गीत गाकर मतदान खुद करने व अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका,प्रबुद्धजनों को शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी. मैथिली ने भोजपुरी अंदाज में बोली कि हम र उ लोगिन के मतदान करेला नेवता देवे आईल बानी. रउरालोगीन भोट देवे जरुर जायेम, हम राउर बेटी बानी. सभी मतदाताओं और जनप्रतिनिधि ने अभिनंदन किया व विश्वास दिलाया कि हम लोग सबसे पहले मतदान करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ अरुण कुमार, डीसीएलआर इति चतुर्वेदी, डीएसपी रंजन कुमार व गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, अरेराज थाना प्रभारी विभा कुमारी, ईओ संदीप कुमार सहित हरसिद्धि ,आरेराज बीईओ, सभी बीडीओ,सीओ ,सीडीपीओ ,एलएस सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है