मोतिहारी. पहाड़पुर के भूतहां बाजार से 25 हजार का इनामी बदमाश रविदास उर्फ दास राम पकड़ा गया. जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में उनका नाम था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर भागने में सफल रहता था. पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि शातिर रविदास भूतहां बाजार के पास देखा गया है, जिसके बाद अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. बताया कि गिरफ्तार रविदास पश्चिमी चम्पारण के बगहा का रहने वाला है. उसके विरुद्ध बगहा के भैरोगंज थाने में लूट का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था. बगहा पुलिस ने उसपर इनाम घोषित करने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने उसपर 25 हजार का इमान घोषित किया. उन्होंने बताया कि एसटीएफ को भी उसकी तलाश थी. रविवार शाम सूचना मिली कि वह पहाड़पुर के भूतहां बाजार के पास एक रिश्तेदार के घर रहता है, जिसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी की सूचना बगहा पुलिस को दे दी गयी है. यहा भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उसे फिलहाल बगहा पुलिस को सौंप दिया जायेगा. यहां अगर किसी थाने में उसपर मामला दर्ज होगा तो रिमांड किया जायेगा. छापेमारी में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार व एसटीएफ के साथ पहाड़पुर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.
BREAKING NEWS
पहाड़पुर में 25 हजार का इनामी रविदास गिरफ्तार
पहाड़पुर के भूतहां बाजार से 25 हजार का इनामी बदमाश रविदास उर्फ दास राम पकड़ा गया. जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में उनका नाम था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement