गणेश टोला के तारकेश्वर हत्याकांड में गवाह था दीपेश, कानून के फंदे से बचने को आरोपियों ने उसे उतारा मौत के घाट

पांच अप्रैल को लखौरा गणेश टोला के बिजली मिस्त्री तारकेश्वर पंडित उर्फ पप्पू हत्याकांड में दीपेश गवाह बना था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:16 PM

मोतिहारी . लखौरा नौरंगिया के दीपेश हत्याकांड में चौकाने वाली बात सामने आयी है. पांच अप्रैल को लखौरा गणेश टोला के बिजली मिस्त्री तारकेश्वर पंडित उर्फ पप्पू हत्याकांड में दीपेश गवाह बना था. उसकी गवाही के कारण पंचायत के मुखिया रमेश कुमार यादव व एक अन्य रमेश कुमार यादव का नाम पुलिस ने जांच में डाल दिया, जबकि नौरंगिया के सोनू यादव पर आरोप सत्य पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश निकला. सोनू को किसी माध्यम से यह पता चल गया कि दीपेश की गवाही के कारण ही तारकेश्वर हत्याकांड में वह कानून के चंगुल में फंसा है. इसके बाद साेनू व उसके सहयोगी दीपेश के जान के पीछे हाथ धो कर पड़ गये. उसे लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे. उपरोक्त बातों का खुलासा दीपेश हत्याकांड में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से हुआ है. दीपेश के पिता ने पुलिस को बताया है कि तारकेश्वर हत्याकांड में गवाही देने के कारण उसके पुत्र दीपेश की हत्या की गयी है. उन्होंने अपने पुत्र की हत्या का आरोप नौरंगिया के मुकेश यादव उर्फ पभात कुमार, रंगीला यादव उर्फ रामगोपाल यादव, पप्पु कुमार, टियाई साह, रामाधार साह, दिवाकर कुमार, शिवपुजन राय, लखौरा गणेश टोला के मदन पंडित, मंकेश्वर पंडित उर्फ बुलेट ,नौरंगिया के सोनू कुमार उर्फ सोनू यादव, अविनाश कुमार व राजदेव पंडित को आरोपित किया है. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा.

दीपेश को भोज खाने के लिए घर से बुला कर ले गये थे सभी

उन्होंने पुलिस को बताया है कि 11 जून की शाम करीब सात बजे उपरोक्त सभी लोग दरवाजे पर आये. दीपेश को भोज खाने के लिए जबर्दस्ती अपने साथ बुलाकर ले गये. अधिक रात तक दीपेश घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गयी. 112 नंबर पर शिकायत किया गया, लेकिन दीपेश का कोई सुराग नहीं मिला. सुबह चार बजे नहर के पास जख्मी हालत में वह मिला. उसने पूछने पर बताया कि उपरोक्त सभी आरोपितों ने मिल फैट-मुक्का व चाकू से मार भाग गये. घटना में शामिल सभी का नाम बताने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version