मोतिहारी. केंद्रीय चयन पर्षद अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर आयोजित परीक्षा रविवार को 19 केंद्रों पर होगी. 12 से दो बजे तक संचालित इस परीक्षा मे कुल 12150 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीइओ संजीव कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केन्द्राधिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र एएन कॉलेज मोतिहारी में 500, केम्ब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी सिहिंया हिवन में 400,बेेीडी वर्ल्ड स्कूल बैरिया देवी स्थान में 400, सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 500, डाॅ एसकेएस महिला कॉलेज में 600, दिल्ली पब्लिक स्कूल जुबली बनकट में 500,गोपाल साह विद्यालय में 800, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 800, जीवन इंटरनेशनल स्कूल चाटी माई में 500, एलएनडी काॅलेज मोतिहारी में 900, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 1000, एमएस कॉलेज में 1000, मंगल सेमिनरी विद्यालय में 600, मॉर्डन पब्लिक स्कूल चाटी माई में 400, मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 600,पीयूपी काॅलेज में 600, प्रभावती गुप्ता बालिका प्लस टू विद्यालय में 450, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी में 800 व जिला स्कूल मोतिहारी में 800 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीइओ ने बताया कि 21 अगस्त को भी परीक्षा होगी इस परीक्षा में 1150 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 9.30 बजे है. इधर शनिवार को परीक्षा की तैयारी में केन्द्राधीक्षक जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है