Loading election data...

रीना यादव अध्यक्ष व कुंवर संदीप सचिव मनोनीत

लायंस क्लब ऑफ़ चकिया के तीसरे पदस्थापना समारोह का आयोजन शहर स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:06 PM

चकिया.लायंस क्लब ऑफ़ चकिया के तीसरे पदस्थापना समारोह का आयोजन शहर स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुआ. जिसका उद्घाटन केसरिया विधायक सह लायंस चकिया की निदेशक शालिनी मिश्रा, मुख्य अतिथि लायंस बिहार 322 इ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवंत मल्लिक, विहिप चकिया जिलाध्यक्ष उमेश सिंह, इंडक्टिंग ऑफिसर नम्रता सिंह, इनस्टॉलिंग ऑफिसर प्रकाश नंदा, भीडीजी 1 प्रदीप खेतान, भीडीजी 2 संगीता नंदा एवं लायंस चकिया क्लब संरक्षक अनिल यादव ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष ओपी कुमार ने अपने 2023-24 कार्यकाल का विवरण रखा.समारोह के दौरान नव मनोनीत अध्यक्ष के रूप में लायन रीना यादव, सचिव लायन कुंवर संदीप एवं कोषाध्यक्ष लायन राम पुकार पासवान बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में लायन शालिनी मिश्रा, लायन पूजा वत्स, लायन कंचन, डॉ. आसिफ हुसैन एवं डॉ. आर.बी सोनी को इनस्टॉलिंग ऑफिसर प्रकाश नंदा व् नये सदस्य के रूप में जुड़े विजय गुप्ता उर्फ़ विजय श्री, मनोज बजाज एवं मुकेश कुमार सोनी को इंडक्टिंग ऑफिसर पीडीजी नम्रता सिंह ने शपथ दिलाई.नव मनोनीत क्लब अध्यक्ष रीना यादव ने अतिथियों का स्वागत किया उद्घाटनकर्ता विधायक शालिनी मिश्रा ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए वर्तमान सत्र में भी क्लब द्वारा बेहतरीन कार्य करने का भरोसा जताया. विशिष्ठ अतिथि विहिप जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ने लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी. मंच संचालन सत्यम कार्तिकेय वत्स ने किया. सराहनीय सेवा कार्यों के लिए क्लब के संरक्षक अनिल यादव, डीसी ओपी कुमार, डॉ आसिफ हुसैन, डॉ. आरबी सोनी, मोतिहारी लायंस क्लब के डॉ. कमलेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, अभय गुप्ता एवं प्रकाश तिवारी को अतिथियों ने मोमेंटो से सम्मानित किया. पत्रकार चंद्रभूषण पाण्डेय, चकिया एसडीओ शिवानी शुभम, डीएसपी सत्येंद्र सिंह, थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह, क्लब के मानद सदस्य विकास विश्वाराही ने भी क्लब के कार्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version