वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 09 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है.
सिकरहना. वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 09 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिहार स्टेट हज कमेटी के ट्रेनर मिनहाजुल हक चम्पारणी ने बताया कि हज यात्रियों के लिए ऑन लाइन हज रजिस्ट्रेशन फार्म हज कार्यालय से मिल रहा है, जो नि.शुल्क है. आप हज पर जाने के लिए कही से भी ऑनलाइन कर सकते है. खास तौर पर इस बात का ध्यान रखना है कि उड़ान का स्थान आप खुद चयन कर सकते हैं .मुंबइ से उड़ान भरने पर एक लाख रुपये की राशि कम लगेगी. यदि किसी हज यात्रियों को ऑनलाईन फार्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह हज दफ्तर ढाका में संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने ने कहा कि पूरे जिले में हज जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हज के लिए जा सके. उन्होंने कहा कि जिन हज यात्रियों का पासपोर्ट अब तक नहीं बन पाया है, वे हज कार्यालय से संपर्क कर पासपोर्ट बनवाने में सहायता ले सकते है. हज रजिस्ट्रेशन के लिए अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना जरूरी है. मौके पर एमाम नजरूल मोबिन, काजी अतहर, हाजी सलीम, हाजी हसन जान, हाजी चुन्नु, अजीम एकबाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है