मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू हो चुकी है. जन संपर्क पदाधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgcub.ac.in पर इस संबंध में सूचना जारी किया गया है. पीआरओ ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी-यूजी-24 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का स्कोरकार्ड 28 जुलाई को जारी किया गया था. अधिसूचना के अनुसार सीयूईटी परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों जिन्होंने एमजीसीयू को फॉर्म भरते समय नामांकन के लिए चुना था वे ओपन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.परीक्षा नियंत्रक डॉ केके उपाध्याय ने काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में विवरण प्रदान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने यूजी स्तर पर चार कार्यक्रमों के लिए बिना किसी कट-ऑफ के सीयूईटी-यूजी-24 परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग और प्रवेश के लिए खुला पंजीकरण आमंत्रित किया है. इस वर्ष विश्वविद्यालय ने चार यूजी कार्यक्रमों में 132 सीटों पर प्रवेश की पेशकश की है, जिसमें बी.कॉम (ऑनर्स विद रिसर्च), बी.आई.एलएससी (ऑनर्स विद रिसर्च), बीएजेएमसी (ऑनर्स विद रिसर्च) और बीटेक (सीएसई) (4 वर्ष) / इंटीग्रेटेड एमटेक (5 वर्ष), शामिल है. कुलसचिव सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि एमजीसीयू में इन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने को अभ्यर्थियों को एमजीयूसी पोर्टल www.mgcub.samarth.ac.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी 12 अगस्त तक सामान्य/ओबीसी/इडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पांच रुपये तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए दो- रुपये पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसीयोग्य) का भुगतान कर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त डॉ. उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश के लिए पाठ्यक्रमवार मेरिट सूची केवल उन्हीं अभ्यर्थियों में से तैयार की जाएगी, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया होगा। एमजीयूसी पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही विश्वविद्यालय में काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रदान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है