Loading election data...

मोतिहारी में झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

मोतिहारी में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी व तपिश से राहत मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:30 PM

मोतिहारी. जिले में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी व तपिश से राहत मिली. सोमवार को सुबह से ही मौसम का रूख बदला-बदला सा रहा. तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गयी. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिली. मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लिया. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे. बारिश के बाद तापमान सामान्य हो गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर बारिश से खेती किसानी को लाभ हुआ है. खेतों में सुख रहे सब्जी फसल, ईंख सहित बागवानी फसल आम, लीची को लाभ होगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूरा समस्तीपुर के द्वारा मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक वर्षा की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. उत्तर बिहार के कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश होने के अनुमान है. इस दौरान 12 से 18 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलने के संभावना है. वर्षा होने से लोगों को राहत हरसिद्धि . प्रखंड क्षेत्र में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सोमवार को सुबह से छिटफुट हल्की बारिश क्षेत्र में हो रहे हैं. जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है. चार-पांच दिनों से काफी उमस भरी मौसम थी जिससे गर्मी से लोग परेशान थे. ज्योहि वर्षा होने लगी तो लोगों ने राहत भरी सांस लिया. साथ ही, आम व लीची के पेड़ों में भी जान आ गई. आम व लीची के पेड़ों से फल गर्मी के चलते सूखकर झड़ रहे थे. अब कुछ राहत मिलेगी और फल नीचे नहीं गिरेगी. मक्का की कटाई किसानों के द्वारा कर लिया गया है. किसानों के द्वारा मक्का की फसल को दरवाजे पर रखकर तिरपाल से उसको ढक दिया गया है. इस प्रकार वर्षा होगी तो मक्का की फसल बर्बाद हो जायेगी. किसानों का कहना हैं कि अभी पानी की आवश्यकता नहीं है तो वर्षा हो रही हैं. आवश्यकता थी तो वर्षा नहीं हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version