Loading election data...

अभाविप महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई का पुनर्गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की इकाई का पुनर्गठन गांधी भवन परिसर स्थित नारायणी कक्ष में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 9:39 PM

मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की इकाई का पुनर्गठन गांधी भवन परिसर स्थित नारायणी कक्ष में किया गया. इस अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री धीरज कुमार विश्वविद्यालय के संयोजक मुकेश कुमार मौजूद थे. उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इकाई के माध्यम से एक नॉरेटिव गढ़ने का प्रयास करना है जो राष्ट्रहित में हो. राष्ट्र के गौरवशाली संस्कृति को आगे बढ़ाने में युवाओं का अतुलनीय योगदान रहा है और विद्यार्थी परिषद एक सशक्त युवा के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करती है. प्रांत संगठन मंत्री ने कहा की विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य एक ऐसे युवक का निर्माण करना है जो देश के सर्वांगीण विकास में योगदान दे सके. कार्य प्रमुख मुकेश कुमार ने नवीन इकाई को शुभकामना देते हुए कहा कि यह इकाई विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई तथा संगठन के ध्येय को सार्थक करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख नवीन इकाई में सूरज कुमार जायसवाल अध्यक्ष तथा मनोज कुमार को मंत्री बनाया गया. उपाध्यक्ष – स्नेहा भारती, मानस जायसवाल, निधि यादव, आयुष कुमार,सहमंत्री – सिया कुमारी,अभिषेक सिंह, स्वाति कुमारी, कोषाध्यक्ष – नंदन कुमार,एसएफडी संयोजक – पूजा कुमारी,सह संयोजक – बलिराम, प्रियंका कुमारी ,एसएफएस संयोजक – राजीव कुमार ,सह संयोजक – लक्की कुमार, प्रिंस कुमार ,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक- लोकेश पाण्डेय, सह संयोजक – मनीष दिवाकर . इस अवसर पर डॉ अनुपम वर्मा, डॉ बबलू पाल, अभिषेक आर्यन, रौशन कुमार, मनीष भारती तथा विश्वविद्यालय के अनन्य विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version