मोतिहारी. जिले में बन रही सूखा की स्थिति को देखते हुए फसल की सिंचाई को लेकर सभी बंद नलकूल को चालू करने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने लघु सिंचाई विभाग व विधुत विभाग के अभियंता व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. इस दौरान डीएम ने जिले के सभी बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू करने का आदेश दिया. कहा कि यांत्रिक व विधुत संयुक्त दोष से बंद पड़े नलकूपों को दुरूस्त करते हुए अविलंब चालू करे. जिलाधिकारी ने कहा कि खराब हो गए नलकूपों की प्रखंड बार सूची बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से नियमानुसार संबंधित मुखिया से कार्य को पूर्ण कराते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराये. बैठक में उप विकास आयुक्त समीर सौरभ सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है