सरकार ने तलब की नगर निगम में आउटलेट और नाला उड़ाही की रिपोर्ट
2019 के बाद इस साल फिर 2024 के मॉनसून में भारी बारिश होने के अनुमान को लेकर राज्य सरकार की स्तर में ये मॉनसून पूर्व तैयारी की गहन समीक्षा शुरू कर दी है.
मोतिहारी.2019 के बाद इस साल फिर 2024 के मॉनसून में भारी बारिश होने के अनुमान को लेकर राज्य सरकार की स्तर में ये मॉनसून पूर्व तैयारी की गहन समीक्षा शुरू कर दी है. विभाग से जारी पत्र के अनुसार, शहर के के जितने छोटे-बड़े नाले व आउटलेट है. सभी की बेहतर ढंग से सफाई करने को कहा गया है. ऐसे नाले व आउटलेट को भी चिह्नित करने को कहा गया है. जिसका कनेक्शन बड़े नाले से नहीं है. पक्का निर्माण कर एक से दूसरे नाले की कनेक्टिविटी करने को कहा गया है. अगर ऐसा संभव नहीं है, तब जेसीबी लगा कच्चा नाला ही कनेक्टिविटी का कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौपी गई है.अपर मुख्य सचिव अनंद किशोर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारी की समीक्षा के बाद एक दर्जन बिंदुओं पर गइडलाइन जारी की है. सफाई को ले 15 मई तक प्रारंभिक रिपोर्ट भी तलब की गयी है, बता दें कि इससे पहले 2019 में मोतिहारी सहित राज्य में भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई थी. जल निकासी को ले स्थानीय प्रशासन व लोगों को परेशानी हुई थी. इस साल भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है..इधर नगर निगम ने 70 प्रतिशत नालों की सफाई का दावा किया है. विभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऐसे नाले व आउटलेट को भी चिह्नित करने को कहा गया है.शहर में स्मार्ट सिटी से चल रहे नाला, सड़क व सीवरेज निर्माण कार्य को हर हाल में मॉनसून से पूर्व पूरा करने को कहा गया है. जहां-जहां मेनहोल का निर्माण किया गया है. वह हर हाल में ढका रहना चाहिए. अलर्ट के ख्याल से रेड लाइन भी खींचने का निर्देश दिया गया है. अगर निर्माण के नाम पर कहीं कोई गड्डा खोद छोड़ा गया है, तो उसे भी हर हाल में भर कर समतल करने को कहा गया है. ये सारे कार्य 30 मई तक पूरा कर लेना है.शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र होते नदी व नहर तक निकलने वाले नाला व आउटलेट पर कहीं कोई अतिक्रमण है. तब उसे चिह्नित कर पुलिस फोर्स की मदद से तुरंत सख्ती के साथ खाली अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा गया है. ताकि, पानी निकासी में कहीं कोई अतिक्रमण अवरोधक नहीं रहे. यहां निगम द्नवारा नाला से अतिक्गरमण् हटाने को अभियाल चलाने की योजना बनायी गई है. निगम को आवश्यकता के अनुसार पंपिंग सेट की व्यवस्था करने को कहा गया है, जिससे बारिश के दौरान कहीं जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़े. क्या कहते है अधिकारी निगम के नालों से अतिक्रमण हटाने को प्रचार किया जा रहा है.70 प्रतिशत छोटे बड़े नालाें की सफाई करीब पूरा है.शेष की सफाई चल रही है. जल निकसाी को कुछ पंप सेट है और चार – पांच और खरीदे जायेंगे. चार फांगिंग मशीन की भी ख्ररीद होगी. निगम में 46 वार्ड है .जहां जरूरी होगी वहां कच्चे नाले का निर्माण की जल निकासी की जायेगी. सौरभ सुमन, नगर आयुक्त,मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है