चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट के आरोपी को छुड़ाया

मुफस्सिल थाने के बासमन भवानीपुर गांव में चौकीदार ने साहस का परिचय देते हुए मारपीट के एक आरोपी को अकेले धर-दबोचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:56 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बासमन भवानीपुर गांव में चौकीदार ने साहस का परिचय देते हुए मारपीट के एक आरोपी को अकेले धर-दबोचा. वह थाना को सूचना देता, इससे पहले ग्रामीणों ने चौकीदार दिनेश राय के साथ धक्का-मुक्की कर पकड़े गये आरोपी शैलेंद्र राय को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 451-24 के आरोपी शैलेंद्र सिंह पर चौकीदार की नजर पड़ गयी. उसने अकेले ही जाकर आरोपी को पकड़ लिया. इसकी सूचना वह थाने को देता, तब तक चार-पांच ग्रामीणों ने पहुंच कर चौकीदार दिनेश राय के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपी को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि शैलेंद्र पर उसके पड़ोसी महिला ने मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शैलेंद्र ने पड़ोसी के घर के सामने की जमीन को अतिक्रमण लिया था. इसकी शिकायत मिलने पर सीओ के साथ जाकर पुलिस ने जमीन को अ्रतिक्रमण से मुक्त कराया था. इससे नाराज होकर शैलेंद्र ने पड़ोस की महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट की थी. महिला के आवेदन पर कांड संख्या 451-24 दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version