पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
राजद कार्यकर्ताओं के रक्सौल विधानसभा के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
रक्सौल. शहर के लक्ष्मीपुर स्थित वाइ एस रिसॉर्ट में गुरूवार को राजद कार्यकर्ताओं के रक्सौल विधानसभा के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नुर आलम खान ने बताया कि आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल की कमेटी को मजबूत किया जाये और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाए ताकि विधानसभा चुनाव में राजद को बड़ी जीत मिल सके और युवाओं के आइकॉन युवा नेता तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार सरकार की कमान जा सके. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव, प्रदेश महासचिव राजीव सिंह, पूर्व प्रत्याशी कपिलदेव राय, जिला उपाध्यक्ष सैफूल आजम, राजद नेता सुनिल कुशवाहा आदि शामिल थे. जिला से आए राजद नेताओं के द्वारा पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों को इस दौरान सम्मानित करते हुए कहा गया कि आप सभी कार्यकर्ता लालू यादव के सिपाही है और उनके हाथ को मजबूत करने के लिए हम सभी को पूरे लग्न के साथ काम करना है. कार्यक्रम का संचालन मोबारक अंसारी कर रहे थे. मौके पर प्रेम यादव, पवन यादव, प्रमोद राय, रवि मस्करा, सुभाष प्रसाद यादव, मंजू साह, रवि भारती सहित सैकड़ो की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है