माता-पिता का सम्मान हर मनुष्य का कर्तव्य : आदर्श
जीवधारा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पिछले 23 वें वर्ष में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
पीपराकोठी. जीवधारा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पिछले 23 वें वर्ष में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये महिला पुरुषों ने यज्ञ स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की. प्रवचन के दौरान आचार्य आदर्श पांडेय कहा कि भूलकर भी कभी अपने माता-पिता का तिरस्कार नहीं करना चाहिए. वे तुम्हारे लिए आदरणीय हैं. उनका मान-सम्मान करना हर मनुष्य का कर्तव्य है. कहा कि मनुष्य को सदा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य का मार्ग कठिन है लेकिन अंत बहुत ही आनंददायक होता है. इस दौरान यज्ञ के आचार्य आदर्श पांडेय के साथ पंडित आकाश तिवारी, रंजीत मिश्रा, पंडित सत्यप्रकाश तिवारी, पंडित संतोष तिवारी, पंडित अभिजीत मिश्रा, पंडित अजित पांडेय, अम्बर पांडेय, आदित्य तिवारी, पंडित सौरभ दुबे, अध्यक्ष रामबाबू सिंह,श्याम किशोर यादव, कृष्णा कुशवाहा, प्रमोद दास, सुरेश यादव, उमाशंकर साह सोनार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है