अवकाश प्राप्त सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत
गायघाट पंचायत के पंजाबी डेरा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक गोरख सिंह की मौत शनिवार को सड़क दुर्घटना में कोलकाता में हो गई.
हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के गायघाट पंचायत के पंजाबी डेरा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक गोरख सिंह की मौत शनिवार को सड़क दुर्घटना में कोलकाता में हो गई. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया बबीता कुमारी समाजसेवी शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गोरख सिंह 1996 में आर्मी में आर्टिलरी डिपार्टमेंट के नायक पद से अवकाश प्राप्त किए थे और गायघाट चौक पर रेडीमेड कपड़े की दुकान किए थे. वे दशहरा व छठ के अवसर पर कपड़ा खरीदने कोलकाता शुक्रवार को मिथिला ट्रेन से गए. शनिवार की सुबह ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने जा रहे थे कि एक बस ने उन्हें ठोकर मार दी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. कोलकाता पुलिस बस को जब्त कर और इन्हीं के फोन से उनके लड़के अभिनंदन कुमार के पास फोन की, फिर अभिनंदन कुमार फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे. शव को लेकर रविवार की सुबह अपने पैतृक गांव गायघाट पहुंचे. गायघाट में रविवार को उनकी अंत्येष्टि की गयी. शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अवकाश प्राप्ति के बाद दुकानदारी के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य करते थे. मंदिर के किसी भी विकास कार्य में उनका काफी सहयोग होता था. इनके तीन लड़के और एक लड़की है. सबसे बड़ी लड़की है उसके बाद तीन लड़कों में सबसे बड़ा लड़का संतोष कुमार रेलवे में लोको पायलट है. दूसरा लड़का श्री प्रकाश कुमार कनाडा में इंजीनियर है. तीसरा लड़का अभिनंदन कुमार मुजफ्फरपुर में रहकर मेडिकल की तैयारी में लगा हुआ है, उनके सभी लड़कों की शादी हो चुकी है. घटना की खबर जैसे ही घर पहुंची उनकी पत्नी सोनिया देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है, पूरे परिवार के लोग काफी सदमे में हैं. स्थानीय मुखिया बबीता कुमारी, सरपंच सुरेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष किशोरी प्रसाद, वीरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच भनु प्रसाद, शिक्षक संतोष कुमार सिंह आदि लोग उनके घर पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी है. इन लोगों ने बताया कि यहां के समाज ने एक बहुत बड़ी धरोहर खो दी है और समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, इसकी सूचना सोल्जर बोर्ड मोतिहारी को भी कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है