रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी हथियार से चलायी थी गोली

कोटवा थाने के बंगरा गांव में शुक्रवार शाम जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी करने वाले रिटायर्ड फौजी सुरेश पाण्डेय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:27 PM

मोतिहारी.कोटवा थाने के बंगरा गांव में शुक्रवार शाम जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी करने वाले रिटायर्ड फौजी सुरेश पाण्डेय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. उसने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की थी, जिसमें शहर के श्रीकृष्ण नगर के युवक मनीष मिश्रा की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से आरोपी सुरेश फरार है. उसकी गिरफ्तारी को ले ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. उसके हथियार को जब्त कर लाइसेंस रद्दे करने की कार्रवाई भी की जायेगी.उन्होंने बताया कि लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की लगातार खबर आ रही है. इसके दुरूपयोग को रोकने के लिए हथियार व गोली का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. लाइसेंस की शर्तो के उलंघन में हथियार भी जब्त किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर के लाइसेंसी हथियार को भी जब्त किया जायेगा. नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, जम्मू काश्मीर आदि से लाइसेंस बनवा हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दुसरे राज्य के लाइसेंस पर हथियार रखने वालों की लिस्ट बनायी जा रही है. हथियार जमा करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस मिलने के बाद तय समय पर अगर हथियार जमा नहीं करते है तो उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चले कि शुक्रवार को बंगरा में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लकर हिंसक झड़प के बाद गोलीबारी की घटना हुई थी,जिसमें डुमरियाघाट के रामपुर खजुरिया के मनीष मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गयी थी. मनीष का श्रीकृष्ण नगर में भी मकान है. वह एलएनडी कॉलेज में बीबीए विभाग में कार्यरत था. झड़प में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये थे. घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय के नेतृतव में एसआईटी का गठन किया है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष व सीओ मिलकर करें जमीन विवाद का समाधान

मोतिहारी . जिले में जमीन विवाद को लेकर दो दिनों के अंदर कोटवा व मधुबन में गोलीबारी में दो लोगों की मौत को एसपी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जमीन विवाद के निपटारे को लेकर सीओ व थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी है. उन्होंने बताया कि जमीन सर्वे को लेकर उत्पन्न हो रहे विवाद का निष्पादन करने के लिए थानाध्यक्ष व सीओ को जबावदेही सौंपी गयी है. दोनों पदाधिकारी प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार लगा जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा करेंगे. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि जमीन विवाद के निपटारे को ले थाना पर जाये. सीओ व थानाध्यक्ष के पास अपनी समस्या रखे. कानून को अपने हाथ में नहीं ले. एसपी के निर्देश के बाद शनिवार को जिले के सभी थाने में जनता दरबार लगा जमीन से जुड़ी समस्याओं को सुना गया. पहाड़पुर थाना में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने पहुंच जमीन विवाद से जुड़ी समस्याओं को सुना, उन्होंने जगरी टोला में गैरमजरूआ व अन्य जमीन विवाद से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version